Shikhar Dhawan was run out for a duck and Mohammed Shami got rid off Prithvi Shaw for 5 after Kings XI Punjab won the toss and opted to bowl first against Delhi Capitals in the second match of IPL 2020 in Dubai. Chris Gayle and Mujeeb-Ur-Rahma were ignored by KXIP while Sheldon Cottrell was handed his debut. DC, on the other hand, went in with Shimron Hetmyer, Kasgiso Rabada, Marcus Stoinis and Anrich Nortje as their four overseas players.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राहुल पहली बार पंजाब की टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। दिल्ली की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए थे, मोहम्मद शमी ने दिल्ली को झकझोरा दिया, शॉ और हेटमायर का विकेट निकाल कर दिल्ली को लगातार दो झटके दिए।
#IPL2020 #DCvsKXIP #MohammedShami